जोकोविच ने इटालियन ओपन खिताब जीता

इससे छह दिन बाद शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले उनका आत्मविश्वास बढा होगा ।

Loading

रोम. अमेरिकी ओपन से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बाहर होने के कुछ दिन बाद नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने सोमवार को डिएगो श्वार्त्जमैन् को 7 . 5, 6 . 3 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस (Italian Open) खिताब जीत लिया । इससे छह दिन बाद शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले उनका आत्मविश्वास बढा होगा ।

जोकोविच ने कहा ,‘‘ मैने अमेरिकी ओपन में जो कुछ भी हुआ, उसके चार पांच दिन तक काफी उतार चढाव मानसिक रूप से झेले । मैं स्तब्ध था ।” अमेरिकी ओपन में गुस्से में आकर जोकोविच ने एक लाइन जज के गले पर गेंद दे मारी थी । उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मैं उसे भूलकर आगे बढ गया । मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं । आगे की ओर देखता हूं । ”

महिला वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने पहला रोम खिताब जीत लिया जब 2019 की चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने बायीं जांघ में चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया । हालेप उस समय 6 . 0, 2 . 1 से आगे थी । (एजेंसी)