Rohan Bopanna and Aisam ul Haq Qureshi-pair-loses-first-match-after-reunion-atp-500-event

पहला सेट जीतने के बाद बोपन्ना और कुरैशी ने दूसरा सेट गंवा दिया।

    Loading

    अकापुल्को. भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी (Aisam ul Haq Qureshi) को दोबारा जोड़ी बनाने के बाद बुधवार को यहां एटीपी 500 टेनिस प्रतियोगिता में अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। (Rohan Bopanna-Aisam ul Haq Qureshi pair loses first match after reunion)

    ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की दूसरी वरीय जोड़ी का सामना कर रही भारत और पाकिस्तान की गैरवरीय जोड़ी को 12,04,960 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दौर में 7-6 2-6 1-10 से हार झेलनी पड़ी। पहला सेट जीतने के बाद बोपन्ना और कुरैशी ने दूसरा सेट गंवा दिया।

    टाईब्रेकर में 0-7 से पिछड़ने के बाद इस जोड़ी के वापसी के सभी दरवाजे बंद हो गए। बोपन्ना और कुरैशी पिछली बार 2014 में शेनझेन में एटीपी प्रतियोगिता में जोड़ी बनाकर खेले थे। दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि साफ किया है कि वे सिर्फ इस टूर्नामेंट में साथ खेले हैं क्योंकि दोनों की कम संयुक्त रैंकिंग उन्हें बड़े टूर्नामेंटों में जगह नहीं दिला पाएगी।