wimbledon-champ-tennis-hall-of-famer-alex-olmedo-dead-at-84

वह 84 वर्ष के थे।

Loading

सांटा मोनिका (अमेरिका). अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल 1959 के विम्बलडन और आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन एलेक्स ओलमेडो (Alex Olmedo) का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

ओलमेडो  (Alex Olmedo) के बेटे अलेजांद्रो जूनियर ने कहा कि उनका बुधवार को दिमाग के कैंसर के कारण निधन हुआ। ओलमेडो  (Alex Olmedo) का जन्म 1936 में पेरू में हुआ था लेकिन बाद में वह अमेरिका बस गए।

उन्होंने 1958 में अमेरिका के लिये डेविस कप खेला और खिताब जीता। उन्होंने हैम रिचर्डसन के साथ अमेरिकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी जीती जिसे अब अमेरिकी ओपन कहते हैं। (एजेंसी)