Corona recovery rate in Pune district is 95.72%
File Photo

Loading

ठाणे जिले में एक दिन में 464 कोरोना मरीज

प्रशासन की बढ़ी चिंता 

ठाणे. जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कोरोना ने कहर मचा रखा है, जिससे जिले में 464 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि शनिवार को 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 883 हो गई है. वहीं अब तक करीब 352 से अधिक लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी है.  नवी मुंबई मनपा की सीमा में सबसे अधिक 128 मरीज मिले हैं. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही है. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है.

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में सबसे कम 124 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही एक भी मरीज की शनिवार को मौत दर्ज नहीं किया गया है. जोकि ठाणे करों के सुखदायक है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 3919 हो गई है. अब तक कुल 113 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को सबसे अधिक 128 मरीज नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में मिले है और एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 2771 हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या 88 तक पहुंच गई है. इसी प्रकार कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र ने 71 मरीज पाए गए और एक की मौत हुई है तथा कुल मरीजों का आंकड़ा 1398 हो गया है. 

इसी तरह मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 46 नए मरीज मिले हैं और तीन की मौत शनिवार को हुई. यहां पर कुल मरीजों की संख्या 949 हो गई है और मृतकों के आंकड़ा 51 हो गया है. जबकि भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में आठ नए मरीज और दो मरीज की मौत हो गई. यहां पर कुल संक्रमितों का आकड़ा 243  हो गया है. जबकि अब तक कुल 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. उल्हानगर मनपा में 15 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल आंकड़ा 496 हो गया है. जबकि शनिवार को एक की मैट के साथ कुल मृतकों की संख्या 20 हो गई है.  इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 19 मरीज के साथ कुल संख्या 292 हो गई है. मृतकों का आकड़ा 9 हो गया है. इसी तरह अंबरनाथ में 19 नए मरीज कोरोना के शनिवार को मिला  है और यहां का कुल आंकड़ा 323 तक पहुंच गया है. जबकि ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को 34 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 492 हो गया है. दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई और यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 12 तक पहुँच गई है.

इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10  हजार 883 और मृतकों का आंकड़ा 352  तक जा पहुंचा है जोकि जिला प्रशासन और नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है.

जिले में ऐक्टिव व डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 

मनपा और नपा क्षेत्र में ऐक्टिव मरीज की संख्या व डिस्चार्ज 

ठाणे मनपा- 2056 -1750

कल्याण-डोंबिवली- 698 -662

नवी मुंबई– 1006 -1677

मीरा-भाईंदर – 287 – 611

उल्हासनगर – 348 – 128

भिवंडी-  133 – 095

अंबरनाथ- 195 – 121

बदलापुर-  136 – 147

ठाणे ग्रामीण- 234 – 246 

जिले में कुल ऐक्टिव मरीज-5093