104 वर्ष के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात

Loading

ठाणे. 12 दिनों तक कोरोना जैसे वैश्विक बीमारी को मात देकर 104 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर सकुशल लौटे हैं. ठाणे शहर के निजी कोविड अस्पताल में भर्ती 104 वर्षीय बुजुर्ग शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गये. अस्पताल स्टॉफ ने मजबूत इच्छा शक्ति वाले बुजुर्ग का तालियां बजाकर अभिवादन किया.

बुजुर्ग के ठीक होने से कई मरीजों में आशा की किरण जगी है. चार दिन पहले ही शहर के कौशल्या अस्पताल में भर्ती 103 वर्षीय वृद्ध ने कोरोना को मात दी थी. शुक्रवार को कल्याण स्थित अपने घर पहुंचने वाले 104 वर्षीय बुजुर्ग की कुछ दिनों पहले तबियत बिगड़ी थी. जाँच करने पर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. उन्हें ठाणे शहर के घोड़बंदर रोड के वेदांत कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. उपचार के दौरान न्यूमोनिया होने की बात सामने आयी थी. डॉक्टर मिलिंद कोकाटे की टीम बुजुर्ग का इलाज कर रही थी. डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की इच्छा शक्ति का ही परिणाम है कि उन्होंने कोरोना जैसी महामारी से युद्ध जीता. बारह दिनों की लड़ाई के बाद घर पहुंचे बुजुर्ग की हालत स्थिर बतायी गयी है.