Gift to government employees on Makar Sankranti, 3% increase in dearness allowance
File Photo

Loading

नवी मुंबई. पनवेल महानगर पालिका जल्द ही दिव्यांगों के लिए सहायता निधि का वितरण करेगी. नगरसेवक लगातार इसकी मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए पनवेल मनपा ने दिव्यांगों को जल्द ही सहायता राशि आवंटित करने की तैयारी कर ली है. बता दें कि महानगर पालिका ने 21 अगस्त 2020 को 48 लाख 29,900 रुपयों की निधि को मंजूरी दी है, जिसे दिव्यांगों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा.

सहायक आयुक्त समीर जाधव ने बताया कि फिलहाल इस प्रस्ताव को लेखा विभाग के पास अंतिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है. इससे पहले मई 2020 में 1136 दिव्यांग लाभार्थियों के बैंक खाते में 41 लाख 61 हजार 695 रुपए डाले गए थे. विरोधी पक्ष नेता प्रीतम म्हात्रे ने कहा कि हम लगातार इस लंबित सहायता धनराशि को आवंटित करने की मांग कर रहे थे.