आज मिले 115 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार

Loading

नवी मुंबई. मनपा के स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को कोरोना के संदेहास्पद लोगों की जांच रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में 115 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है. इन नए मरीजों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब मनपा के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8 हजार 72 हो गई है.

मनपा के साथ विभाग को जिन 115 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की नई रिपोर्ट मिली है. उसमें 36 महिलाओं व 79 पुरुषों का समावेश है. जिसमें नेरुल विभाग में 30 लोगों का समावेश है. इसके अलावा बेलापुर 9, तुर्भे 11, वाशी 9, कोपर खैराने 19, घनसोली 13, ऐरोली 21 व दीघा के 3 लोगों का इस रिपोर्ट में समावेश है. वहीं मंगलवार को इस बीमारी से ग्रस्त और 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद इस बीमारी से हुई मौत की संख्या 260 हो गई है.

159 लोग कोरोना से हुए मुक्त 

मनपा के स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को कोरोना निगेटिव होने की जिन लोगों की रिपोर्ट मिली है. उसमें उन 159 लोगों का समावेश है. जो पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन लोगों के द्वारा कोरोना को मात देने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 4 हजार 745 हो गई है. कोरोना से ठीक हुए 159 लोगों में 53 महिलाओं का 106 पुरुषों का समावेश है. जिन्हें स्वस्थ घोषित करके उनके घर भेज दिया गया है.

विभाग का नाम व मरीजों की संख्या

विभाग              मरीज

बेलापुर               716

नेरुल                1254

तुर्भे                  1132

वाशी                  795

कोपरखैरने        1426

घनसोली           1073

ऐरोली               1299

दीघा                   387