ठाणे जिले में ले 1162 नए कोरोना मरीज

Loading

  • 24 घंटे में 45 की हुई मौत 
  • कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 95 हजार के पार  

ठाणे. जिले के नवी मुंबई मनपा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 300 को पार कर गया. यहां पर 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 376 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. वहीं दूसरी तरफ ठाणे और नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण पिछले एक सप्ताह के बाद कम होता नजर आ रहा है. इसी तरह जिले के अन्य क्षेत्रों में जैसे मीरा-भायंदर, उल्हासनगर आदि महानगर पालिका क्षेत्र में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़े में अब कमी देखी जा रही है. जो जिला वासियों के लिए राहत की बात मानी जा रही है. शुक्रवार को अब तक एक दिन में 1162 कोरोना मरीज नए मिले है. 

वहीं, 45 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में प्रतिदिन मिल रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या जहां घट रही है तो वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती नजर आ रही है. बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 95 हजार के पार पहुंच गया और कुल आंकड़ा 95394 तक जा पहुंची है. वहीं मृतकों की कुल संख्या 2643 हो गई है.  

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 166 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

नवी मुंबई महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले है. यहाँ पर एक दिन 376 मरीज मिले है. जबकि 8 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही हैं. जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 166 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 21514 हो गई है. वहीँ दो मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 688 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

नवी मुंबई में 376 मरीज मिले 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 376 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 17694 के करीब पहुंच गई है. जबकि आठ लोगों की मौत हुई है. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 454 हो गई है. 

  • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में करीब 145 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 9220 हो गया है. यहां पर शुक्रवार को 9 नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 307 हो गया है.  
  • कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 239 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 21846 हो गई है. 8 मरीज की मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 421 हो गया है.  
  • भिवंडी में आया दहाई के नीचे आंकड़ा 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में नए मरीजों का आंकड़ा दहाई के नीचे नजर आया और शुक्रवार को सिर्फ 9 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल संख्या 3737 हो गई हैं, जबकि यहां पर 24 घंटे के भीतर 4 मरीजों की मौत के मामले सामने आए है. साथ पर कुल आंकड़ा 218 तक पहुंच गया है.
  • उल्हासनगर मनपा में 30 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 7069 हो गई हैं. जबकि यहां पर अब तक कुल 150 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.    
  • बदलापुर नगर परिषद में 44 मरीज के साथ कुल संख्या 2946 हो गई है. इसी तरह अंबरनाथ में 40 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 4119 तक पहुंच गया है. यहाँ पर तीन लोगों की मौत को दर्ज किया गया और कुल मृतकों का आंकड़ा 164 हो गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर 113 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 7249 हो गई है. जबकि 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 190 हो गई है.