Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

  •  जिले में कम हो रहा है मृतकों का आंकड़ा 

ठाणे. ठाणे जिला वासियों के लिए शनिवार की तुलना में रविवार का दिन अच्छा रहा. शनिवार को जहां नए मरीजों के साथ मृतकों का प्रमाण भी अधिक नजर आया था तो वहीं रविवार को दोनों में कमी दिखी गई. रविवार को जिले में 24 घंटे में 1207 नए मरीज पाए गए है तो वहीं 29 लोगों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. ऐसे में जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हजार 167 और मृतकों का आंकड़ा दो हजार 747 हो गया है. लेकिन इसी बीच कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना मरोजों का बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है. 

ठाणे जिले के नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर सर्वाधिक 332 नए मरीज मिले है और 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार 481 और मृतकों की संख्या 469 के ऊपर जा पहुंची है. कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में 297 नए मरीज के साथ 9 लोगों की मौत रविवार को हुई है. यहां पर अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 22 हजार 452 और मौतों की संख्या 440 हो गई है. 

 ठाणे महानगर पालिका की सीमा में मिले 202 नए मरीज 

 ठाणे महानगर पालिका की सीमा में भी 202 नए मरीज पाए गए है और 3 लोगों की मौत 24 घंटे में दर्ज की गई है. इस तरह यहां पर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 हजार 4 और मृतकों की संख्या 695 हो गई है. 

  • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 164 नए मरीज कोरोना से संक्रमित हुए है, जबकि एक की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 583 और मृतकों की संख्या 313 हो गई है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 23 संक्रमित पाए गए है. शनिवार को यहां पर सर्वाधिक 40 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई थी, लेकिन रविवार को एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुआ है. जोकि यहाँ के नागरिकों के लिए राहत का बात माना जा रहा है. बहरहाल यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 779 के ऊपर जा पहुंचा है.
  • उल्हासनगर महानगर पालिका की सीमा में भी 23 नए मरीज और 3 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है.  कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार 137 और मृतकों की संख्या 157 हो गई है. 

नगर पालिका क्षेत्र में एक बार फिर बढ़े मरीज 

पिछले एक सप्ताह से ठाणे जिले के नगर पालिका क्षेत्र क्रमशः अंबरनाथ और बदलापुर में कम मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन यहां पर रविवार को एक बार फिर मरीज बढ़ते नजर आए. रविवार को अंबरनाथ में एक दिन में 66 नए मरीज और एक की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 248 और मृतकों की संख्या 166 तक पहुंच गया है. इसी तरह बदलापुर में 54 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 67 तह पहुंच गई है. 

हालांकि ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 10 दिनों की तुलना में रविवार को कम मरीज पाए गए है. यहां पर 46 नए मरीज और 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की है. यहां पर कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 416 और मृतकों का आंकड़ा 198 तक पहुंच गया है.