schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • जिले में फिर एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1200 के पार

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के फैलाव ने उतार-चढ़ाव देखने की मिल रहा है. मंगलवार को जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के नीचे आ गई थी तो वहीं बुधवार को इसमें एक बार फिर उछाल दिखाई दिया और पिछले 24 घन्टे में 1252 नए कोरोना के केस सामने आया हैं. वहीं 34 लोगों की मौत दर्ज की गई है. बहरहाल ठाणे जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 95 हजार 192 और कोरोना से मरने वाले मृतकों की संख्या 4 हजार 947 तक पहुंच चुकी है  

बुधवार को फिर पिछले चार दिनों की तरह ठाणे महानगर पालिका हद में सबसे अधिक 322 कोरोना के मरीज पाए गए और एक दिन में 5 लोगों की मौत दर्ज हुई हैं. इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हजार 728 और मृतकों की संख्या एक हजार 81 तक पहुंच चुकी हैं.

इसी तरह नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 208 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 41 हजार 035 और मृतकों की संख्या 832 हो गई हैं. कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 286 नए मरीज और 9 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 921 और कुल संक्रमितों की संख्या 46 हजार 898 तक पहुंच गई हैं. 

मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 179 नए मरीज और 6 मरीज की मौत दर्ज हुई है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार 805 और मृतकों की संख्या 651 हो चुकी हैं.  भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 13 नए संक्रमित के साथ कुल संक्रमितों की संख्या  5 हजार 532 और मृतकों की संख्या 326 तक पहुंच चुकी है.

इसी प्रकार उल्हासनगर मनपा में 46 मरीज और 1 मरीज की मौत के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 713 और मृतकों का आंकड़ा 320 हो चुका है. इसी तरह अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 47 मरीज नए मिले है और 2 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 251 और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार 866 तक पहुंव गया है. बदलापूर नगर पालिका क्षेत्र में 35 नए मरीज और 5 लोगों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 806 और कुल मृतकों के9 संख्या 87 हो चुकी हैं.

इसी प्रकार, ठाणे ग्रामीणक्षेत्र में 116 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं और 2 मरीजों कु मौत दर्ज की गई हैं. इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार 768 और मृत मरीजों की संख्या 478 हो चुकी हैं.