Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

  • 46 लोगों की हुई मौत 
  • कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ एक लाख चार हजार 70 

ठाणे. ठाणे जिले में एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा हजार के ऊपर जाता नजर आ रहा है. गुरूवार की तरह शुक्रवार को भी 1200 से अधिक मरीज मिले है. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 1268 नए मरीज तो 46 मरीजों की मौत दर्ज की है. इस प्रकार जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख चार हजार 70 और मृतकों का आंकड़ा दो हजार 971 हो गया है. 

अब तक जिले में कुल 371087 लोगों की जांच 

जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में कुल 371087 लोगों की जांच की गई. जिसमें से 2,60,930 लोग निगेटिव पाए गई है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 87218 है और 13881 मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोरोना अस्पतालों में चल रहा है.   

373 कोरोना संक्रमित मरीज नवी मुंबई मिले

गुरुवार को जहां जिले के कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सबसे अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज मिले थे, लेकिन शुक्रवार को सबसे अधिक 373 कोरोना संक्रमित मरीज नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में पाए गए, जबकि 6 लोगों की मौत एक दिन में दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 130 और मृतकों की संख्या 499 तक पहुँच गई है. 

कल्याण-डोंबिवली में मिले 265 नए मरीज

दूसरे क्रमांक पर कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र है. जहां पर शुक्रवार को 265 नए मरीजों 7 मरीजों ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. इस तरह यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हजार 812 और मृतकों की संख्या 482 के ऊपर पहुंच चुकी है. 

ठाणे महानगर पालिका की सीमा में 211 नए मरीज और 8 लोगों की मौत के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हजार 934 और मृतकों की  संख्या 729 हो गई है.

मीरा-भायंदर में 24 घंटे में सर्वाधिक 10 मरीजों की हुई मौत  

मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में शुक्रवार को सर्वाधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर 150 नए मरीज और 10 लोगों की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 392 और मृतकों की संख्या 347 हो गई है. 

  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 13 नए संक्रमित मरीज मिले है और दो मरीजों की मौत हुई है. इस प्रकार बाधितों की संख्या 3 हजार 855 और मृतकों की संख्या 268 हो गई है. 
  • उल्हासनगर महानगर पालिका की सीमा में 40 नए मरीज और 5 मरीज की मौत एक दिन में हुई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 298 और मृतकों की संख्या 173 तक जा पहुंची है. 
  • अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 32 नए मरीज और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 425 हो चुकी है. 
  • बदलापुर में एक दिन में 59 नए मरीज पाए गए और 3 मरीजों की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 335 और मृतकों की संख्या 59 हो गई है. 
  • पिछले 5 दिनों से ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में नए संक्रमित मरीजों में कमी दर्ज की गई थी. 100 से कम मरीज मिल रहे थे, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर यहां पर मरीजों की संख्या बढ़ती दिख रही है और शुक्रवार को 125 नए मरीज पाए गए है, जबकि 5 मरीजों की मौत 24 घंटे में दर्ज की है. इस प्रकार यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 889 और मृतकों संख्या 243 तक  गई है. जो जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.