12th result of Gaadchiroli topped in Gayatri district 88.66

Loading

नवी मुंबई. राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. फरवरी में ली गयी बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 14694 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 13590 छात्र उत्तीर्ण होने में सफल रहे हैं. नवी मुंबई मनपा क्षेत्र का औसत रिजल्ट 92.49 फीसदी रहा, जो बीते वर्ष की अपेक्षा 4 फीसदी ज्यादा है.

नवी मुंबई में लड़कों का रिजल्ट जहां 90.78 प्रतिशत रहा, वहीं लड़कियों का परीक्षा परिणाम 94.52 फीसदी रहा. जाहिर है इस बार भी लड़कियां आगे रही हैं. स्कूलों के परफार्मेंस के लिहाज से नवी मुंबई के 11 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है, जबकि 32 स्कूल ऐसे रहे हैं, जिनका रिजल्ट 95 प्रतिशत से अधिक आया है. वहीं रिपीटर्स का रिजल्ट 44.24 प्रतिशत रहा. नवी मुंबई मनपा क्षेत्र से इस वर्ष कुल 699 छात्रों ने बतौर रिपीटर एक्जाम में सफलता पायी है.

पनवेल में 94.75, उऱण में 87.97 % रिजल्ट

नवी मुंबई से सटे पनवेल मनपा क्षेत्र का औसत परीक्षा परिणाम 94.75 प्रतिशत हासिल हुआ है. यहां कुल 8899 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें लड़कों का प्रतिशत 92.52 है जबकि 97.35 प्रतिशत के साथ यहां भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. पनवेल में कुल 206 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. उरण नपा क्षेत्र का औसत परीक्षा परिणाम 87.97 प्रतिशत रहा. इस वर्ष उरण क्षेत्र से कुल 1904 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें लड़कों का रिजल्ट 88.98 प्रतिशत, जबकि लड़कियों का औसत रिजल्ट 95.03 प्रतिशत रहा. उरण में 55 रिपीटर छात्र भी पास हुए हैं.