schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

ठाणे. ठाणे जिले के शहरी क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार की तरह शुक्रवार को फिर से कोरोना संक्रमितों में इजाफा देखा गया है. शुक्रवार को ठाणे जिले जिले में एक हजार 671 नए कोरोना के केस सामने आये हैं. जबकि 24 घंटे में 32 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 67 हजार 14 और मृत मरीजों की संख्या अब 4 हजार 302 पहुंच चुकी है. 

ठाणे जिले में शुक्रवार को सर्वाधिक ठाणे महानगर पालिका की सीमा में 429 संक्रामित मरीज मिले हैं. जबकि 8 मरीजों के साथ कुल मृतकों की संख्या 961 और संक्रमितों संख्या 34 हजार 808 तक पहुंच गई है. इसके बाद सबसे अधिक कोरोना के मरीज नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में पाए गए है. यहां पर 397 नए केसेस के साथ 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस तरह यहां पर कुल कोरोना मरीजों की संख्या 34 हजार 896 और मृत मरीजों की संख्या 725 तक पहुंच गई है. 

पिछले कई दिनों से कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सबसे अधिक मरीज मिल रहे थे. लेकिन शुक्रवार को इसमें कमी दर्ज की गई है और 338 नए केस सामने आये हैं और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार कुल बाधितों की संख्या 40 हजार 750 और मृतकों की संख्या 801 तक पहुंच चुकी है. 

मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 168 नए मरीज मिले हैं और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 495 और मृतकों की संख्या 540 हो चुकी है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 29 नए मरीज पाए गए हैं और कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार 889 तक पहुँच गई है. इसी तरह उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 24 नए मरीज मिले है. जबकि 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार 913 और मृत मरीजों की संख्या 284 हो गई है. 

अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 48 नए मरीज पाए गए हैं और कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 40 तक पहुँच चुकी है. इसी प्रकार बदलापूर नगर पालिका क्षेत्र में 48 नए मरीज मिले है और संक्रमितों की संख्या 5 हजार 837 तक पहुंच चुकी है.  ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 172 नए मरीज और आठ मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की है. इस तरह यहां पर इस वैश्विक महामारी के चपेट 13 हजार 386 लोग अब तक आ चुके है. जबकि 389 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.