Corona recovery rate in Pune district is 95.72%
File Photo

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में रोज उतार-चढ़ाव नजर आ रहा रहा है. रविवार को जिले में 1,689 नए कोरोना के केस सामने आए है, जबकि पिछले 24 घंटे में 30 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 70 हजार 334 और मृत मरीजों की संख्या 4365 तक पहुंच चुकी है.

रविवार को जिले में कोरोना के सर्वाधिक 418 मरीज ठाणे महानगर पालिका की सीमा में पाए गए. जबकि पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत इस बीमारी से दर्ज की गई है. इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 35 हजार 653 और मृत मरीजों की संख्या 977 तक पहुंच चुकी है, वहीं दूसरे क्रमांक पर सबसे अधिक मरीज नवीमुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 347 पाए गए हैं और 5 लोगों की मौत के साथ कुल आंकडा 35 हजार 552 और मृत मरीजों की संख्या 736 हो गई है. 

कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में मिले 340 नए मरीज

कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 340 नए कोरोना के केस सामने आये है और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 41 हजार 466 और मृतकों की संख्या 812 हो गई है. 

  • मीरा-भायंदर मनपा की सीमा में 196 नए संक्रमित मरीजों के साथ 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि कुल बाधितों की संख्या 17 हजार 855 और मृत मरीजों की संख्या 550 तक पहुंच चुकी है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 37 नए संक्रमितों के साथ कुल बाधितों की संख्या 4 हजार 53 हो गई है. 
  • उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 79 नए कोरोना संक्रमित मरीज और 4 लोगों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 42 और मृतक मरीजों की संख्या 291 हो चुकी है. 
  • अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 57 नए मरीज पाए गए है और 1 मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 224 हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 6 हजार 142 हो चुकी है. 
  •  बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 61 नए कोरोना संक्रमितों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार 941 हो चुकी है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 154 लोग कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के चपेट में नए लोग आए है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार 730 और कोरोना से मारने वालों की संख्या 394 हो चुकी है.