85 percent cases of Kovid-19, 87 percent deaths in 8 states: Union Ministry of Health

Loading

भिवंडी. भिवंडी शहर अंतर्गत रहिवासी क्षेत्रों में कोरोना का प्रसार बेहद तेजी से हो रहा है. भिवंडी में 24 घंटे में ही 170 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिससे कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1045 पहुंच चुका है. बेहद सुखद है कि कोरोना महामारी को मात देकर 450 लोग उपचार से ठीक हो कर घर पहुंच गए हैं, वहीं दुखद कि 24 घंटे में ही 5 लोगों की मौत हो गई है.

मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर अंतर्गत विभिन्न रहिवासी क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान ही 170 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. पावरलूम नगरी भिवंडी में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1045 पहुंच चुका है. शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नागरिकों में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भारी चिंता फैल गई है. कोरोना संक्रमण भयवश शहर स्थित तमाम रहिवासी बस्तियों में रहने वाले अधिकांश लोगों ने कोरोना महामारी के डर से घरों से निकलना ही बंद कर दिया है. 

 नदी नाका- 32 

अंजुर फाटा 28 

कामत घर 21 

पद्मा नगर 17 

दरगाह रोड 19

 गायत्री नगर 9 

अवचित पाड़ा 9

 भंडारी कंपाउंड 8 

मिल्लत नगर 7 

नवी बस्ती 4 

गैबी नगर 4

संगम पाड़ा 6 एवम आजमी नगर 4 सहित अन्य क्षेत्रों का समावेश है

भिवंडी में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा

नए मरीज- 170 

कुल मरीज- 1045

 उपचार से ठीक- 450 

मृत- 71 

क्वारंटीन-518