Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

Loading

  • 27 की मौत  
  • ठाणे जिले में 85 फीसदी मरीज हुए कोरोना से स्वस्थ

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही है, लेकिन के इससे स्वस्थ होने का प्रमाण भी बढ़ा है. जो जिले के लिए सुखदायक माना जा रहा है. अब तक 85.45 फीसदी के साथ कुल 135618 मरीज इस वैश्विक महामारी से ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके है और अब सिर्फ 18942 ऐक्टिव मरीज है. जिनका जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि 4143 ऐसे मरीज भी है जो इस कोरोना के संक्रमण काल में इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है. इस प्रकार जिले में अब तक इस बीमारी से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 158703 हो चुकी है, जबकि तक़रीबन 734968 संदिग्ध लोगों की जांच की गई है और इसमें से 575900 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है. 

केडीएमसी में मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज 

वैसे जिले में शनिवार की तरह ही रविवार को भी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिले में रविवार को जिले में 1781 नए संक्रमित मरीज पाए गए है और 27 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत दर्ज की गई है. ठाणे जिले के विभिन्न महानगर पालिकाओं और नगर पालिका क्षेत्रों में एक दिन मिले मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो रविवार को कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 458 नए मरीज पाए गए है, जबकि 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 38 हजार 759 और मृत मरीजों की संख्या 768 तक पहुंच चुकी है.  

  •   ठाणे महानगर पालिका की सीमा भी नए मरीजों में वृद्धि हो रही है. रविवार को यहां पर दूसरे क्रमांक के 386 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 32 हजार 863 हो गई है और 4 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है और कुल मृतकों की संख्या 930 हो चुकी है. 
  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 367 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार 146 और इस बीमारी से मृत मरीजों की संख्या 698 तक पहुंच गई है. 
  •  मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 159 मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 543 हो चुकी है और रविवार को 4 मरीज की मौत के साथ अब तक 514 मरीजों की मौत हो चुकी है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 38 मरीज पाए गए है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 734 तक पहुंच गई है. यहां पर एक मरीज मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 300 हो गई है. 
  • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में रविवार को 64 नए मरीज और 3 मरीज की मौत दर्ज की गई है. यहां पर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 656 और मृतकों की संख्या 270 तक पहुंच गई है. 
  • अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में रविवार को 50 मरीज पाए गए है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल मृतक मरीजों की संख्या 216 हो गई है तो वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार 817 तक पहुंच चुकी है.
  •  बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 64 नए मरीज पाए गए है और यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 534 तक पहुंच चुकी है, जबकि जिले के अंतर्गत आने वाले ठाणे ग्रामीण की सीमा में कोरोना का संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां पर रविवार को 24 घंटे के भीतर 195 नए मरीज पाए गए है और दो मरीज की मौत दर्ज की गई है. यहां पर इस  महामारी से कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार 651 और मृतकों की संख्या 372 तक पहुंच गई है.