Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

Loading

51 लोगों की हुई मौत 

ठाणे. आर्थिक नगरी मुंबई के बाद ठाणे सबसे बड़ा कोरोना संक्रमितों का गढ़ बन गया है. जिला प्रशासन की तरफ से तमाम कोशिशों के बाद भी ठाणे जिले के शहरी और ग्रामीण जैसे इलाकों में कोरोना के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अगर सरकारी आंकड़ों की मानें तो अकेले कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में करीब 471 मामले आ चुके हैं, जबकि ठाणे शहर में बुधवार को 410 संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंचने वाली है. ऐसे में पूरे ठाणे जिले की बात की जाए तो कोरोना संक्रमित मरीज 47000 के पार हो चुकी है, यानी मुंबई के बाद सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण ठाणे जिले में ही हुआ है. जोकि जिला प्रशासन के साथ जिलावासियों की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही हैं. 

ऐसे में बुधवार को 1797 कोरोना मरीज नए मिले हैं. 51 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में प्रतिदिन मृतक मरीजों का आंकड़ा बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती नजर आ रही है. बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47063 तक जा पहुंचा है. वहीं मृतकों की कुल संख्या 1404 हो गई है.  

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. केडीएमसी में 471 मरीज मिले हैं. जबकि सात मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 10351 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके हैं और अब तक 158 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले 5 दिनों की तुलना में मंगलवार को कम मरीज मिले थे, लेकिन एक बार फिर भी आंकड़ा चार सौ के पार कर गया है. ठाणे में 410 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 11705 हो गई है. सर्वाधिक 17 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 449 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

नवी मुंबई  में 207, मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में  175 नए मरीज मिले 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 207 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 8279 के करीब पहुंच गई है. जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 269 हो गई है. इसी प्रकार मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 175 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 4808 हो गया है. यहाँ पर बुधवार को चार नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 174 हो गया है.  

  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 95 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2534 हो गई है. यहाँ पर 24 घंटे के भीतर छह मरीज की मौत का  मामला सामने आया है. साथ पर कुल आकड़ा 126 तक पहुँच गया है.
  • उल्हासनगर मनपा में 172 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 3260 हो गई है. जबकि यहाँ पर अब तक कुल 58 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.    
  • बदलापुर नगर परिषद में 85 मरीज के साथ कुल संख्या 1115 हो गई है. एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतक मरीजों का कुल आंकड़ा 19 तक पहुंच गया है.  
  • अंबरनाथ में 75 नए मरीज कोरोना के मिले हैं और यहां का कुल आंकड़ा 2378 तक पहुंच गया है. यहां पर चार लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 82 हो गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर 107 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 2592  हो गई है. जबकि तीन लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 69 हो गई है.