The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

  • कुल संक्रमित मरीज का आंकड़ा पहुंचा 175012
  • अब तक 4458 लोगों की हो चुकी है जिले में मौत
ठाणे. ठाणे जिले कोरोना का ग्राफ दिनों ब दिन बढ़ते ही जा रहा है. जिले में मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी कोरोना के मरीज बढ़ते दिखे. साथ ही इस बीमारी से मौत की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में 24 घन्टे के भीतर 1938 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि अब तक एक दिन में सर्वाधिक 32 लोगों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है.
 
मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी सबसे अधिक मरीज कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में पाए गए थे. बुधवार को भी केडीएमसी क्षेत्र में सबसे अधिक 482 मरीज पाए गए हैं. जबकि ठाणे शहर में संख्या बढ़ी हुई दिखाई दे रही है. यहां पर बुधवार को 458 मरीज मिले हैं. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 175012 के ऊपर जा पहुंचा है. 4458 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.  
अब तक जहां सिर्फ शहरी क्षेत्र अर्थात ठाणे, शहर, कल्याण डोंबिवली, मीरा-भाईंदर और नवी मुंबई व भिवंडी क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. वहीं सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता दिखा. जोकि जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. 
 
बता दें कि ठाणे जिला में कोरोना का प्रादुर्भाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर उपाय योजना कर रहा है, फिर भी ठाणे, कल्याण डोंबिवली, नवी मुंबई, मीरा भाईंदर इन प्रमुख महानगर पालिका क्षेत्रों में प्रकोप तेजी से बढ़ा है. अब ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है.
 
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 458 कोरोना बाधित दर्ज किए गए हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या ढाई हजार के करीब पहुंच गई है और कुल संख्या 36771 हो गई है. बुधवार को 5 लोगों की मौत हो गई और अब तक 995 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी हैं.
  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 416 नए मरीज पाए गए हैं. यहां पर बुधवार को 4 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं कुल आंकड़ा 36673 के ऊपर जा पहुंचा है. साथ ही अब तक 750 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • कल्याण डोंबिवली में 482 मरीज मिले और 5 की मौत दर्ज की गई है. जिससे बाधितों का आंकड़ा 42433 और अब तक 826 लोगों की मौत हो चुकी है. उल्हानगर महानगर पालिका में 38 मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 9172 हो गया है.  
  •  मीरा भाईंदर मनपा में 221 नए लोग पाए गए हैं और कुल बाधितों की संख्या 18428 हो गई है. कुल आंकड़ा 567 हो गया है.
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 26 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 5019 हो गई है. जबकि मृतकों का आंकड़ा 308 हो गया है.
बदलापुर नगर परिषद में 71 मरीज पाए गए हैं और आंकड़ा 6134 तक पहुंच चुका है. इसी प्रकार अंबरनाथ नगर परिषद की सीमा में 57 मरीज के साथ कुल आंकड़ा 6259 हो गया है. ठाणे ग्रामीण परिसर में 169 नए मरीज पाए गए है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 14123 के पार पहुंच गई है. बुधवार को 3 मरीजों की मौत के साथ अब तक मृतकों के आंकड़ा 406 हो गया है.