Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    भिवंडी. टोरेंट पावर कंपनी (Torrent Power Company) प्रबन्धन की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन (Shantinagar Police Station) अंतर्गत क्षेत्र में 2 बिजली चोरों के खिलाफ अवैध रूप से बिजली चोरी किए जाने का आपराधिक मामला दर्ज (Criminal Case Filed) किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत गोविन्द नगर, शीतला देवी मंदिर के पास रहने वाले अजय विजय गायकवाड़ अपने घर में बिजली मीटर के अलावा सिटेक्स बॉक्स से अवैध कनेक्शन कर 2333 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 25,790 रुपए की बिजली चोरी किया है।इसी तरह गोविन्द नगर, यश होटल के पास रहने वाले कोंडली कुफु स्वामी ने भी सिंटेक्स बॉक्स में अवैध रूप से 2 तार जोड़कर 1130 युनिट बिजली उपयोग कर 9,643 रुपए कीमत की बिजली चोरी किया है। 

    बिजली चोरों पर सख्ती किए जाने के संकेत 

    कंपनी के सहा. व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले ने दोनों बिजली चोरों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 कलम 135 के तहत फौजदारी का मामला दर्ज किया है।बिजली चोरी मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाखरे कर रहे हैं। टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरों पर सख्ती किए जाने के संकेत दिए हैं।