नाइट्रोजन सिलेंडर विस्फोट में 2 लोगों की मौत

  • 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल

Loading

भिवंडी. भिवंडी तालुका अंतर्गत गोदाम क्षेत्र वलग्राम पंचायत सीमा अंतर्गत पारसनाथ कंपाउंड में ईजी मैकेनिकल कंपनी में नाइट्रोजन सिलेंडर के विस्फोट होने के कारण 2 मजदूरों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई व 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पारसनाथ कंपाउंड में गाला नंबर बी 5 वलपाड़ा में जेई मैकेनिकल कंपनी में लोहे को काटने के लिए प्रयोग किए जाने वाले नाइट्रोजन गैस के सिलेंडर में दोपहर के समय विस्फोट हो गया। विस्फोट में प्रेम अनंता भोईर (24) व अक्षय अशोक गौतम (21) नामक 2 मजदूरों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा मुनीर मोहम्मद हुसैन मोमिन (भिवंडी), विवेकानंद बारीकी, (वलपाड़ा), बजरंग शुक्ला (निवासी पारसनाथ कंपाउंड)  नामक जख्मी मजदूरों को मानकोली नाका स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ अल्पेश भोईर (निवासी वाड़ा) को ठाणे के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। नारपोली पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।