करंट लगने से 2 बंदरों की मौत

Loading

ठाणे. ठाणे के वागले इस्टेट परिसर में 2 बंदरों को करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ठाणे आपदा प्रबंधन विभाग ने 2 बंदरों के शवों को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया है. दरसअल संजय गांधी पार्क से सटे ठाणे के वागले इस्टेट परिसर रोड क्रमांक 34 पर स्थित शिवकृपा चाल परिसर में घुसे 2 बंदर शनिवार की सुबह उछल-कूद कर रहे थे. दोनों बंदर एक घर की छत से दूसरे घर की छत पर छलांग लगा रहे थे.

उछल-कूद करते दोनों बंदर बीएस डिपो के पास पहुंच गए और एक बिजली के खंभे पर चढ़ गए. इसी दौरान बिजली के तारों के संपर्क में गए और दोनों को करंट लगने से मौत हो गई. सुबह 9 बजे हुई इस घटना का पता जब मनपा आपदा प्रबंधन विभाग को लगा तो मुख्य अधिकारी संतोष कदम ने तत्काल मौके पर टीम भेजकर बंदरों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के वन विभाग के हवाले कर दिया.