उरण में 2 और मरीजों की मौत, 15 हुई मृतकों की संख्या

Loading

नवी मुंबई. उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 2 मरीजों ने उपचार के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया. कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन 2 मरीजों की मौत के बाद अब उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना की बीमारी से हुई मौत की संख्या 15 हो गई है.  दूसरी ओर उरण तहसील के क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मरीज पाए गए. यह मरीज यहां के धुतुम, करंजा, कुंभारवाडा, चिरनेर, करल, उरण, द्रोणागिरी, बोकडवीरा, विंधणे, सोनारी, जेएनपीटी  टाऊनशिप व आवरे के तहत आने वाले क्षेत्रों में पाए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 549 हो गई है.

25 मरीजों ने कोरोना को दी मात

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे के अनुसार  कोरोना से ग्रस्त 25 लोग गुरुवार को ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं. ठीक हुए इन मरीजों में जेएनपीटी  टाऊनशिप 2, आवरे 1, उरण 1, बोरी 3, करंजा 1, चीर्ले 2, भेंडखल 1, नागाव 2, सारडे 1, सिडको कॉलनी 1, करंजा 2, जसखार 2, गोवठणे 1, कामठा 3, आनंदनगर 1 व पागोटे 1 के एक व्यक्ति का समावेश है. इन मरीजों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 383 हो गई है. जबकि 151 मरीजों का अब भी उपचार जारी है.