Arrest

Loading

नवी मुंबई. घनसोली में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक रिक्शा चालक को अपने परिचीत व्यक्ति से 26 हजार रुपए उधार दिलाए थे.जिसे वापस मांगने पर रिक्शा चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर रुपए वापस मांगने वाले पर धारदार हथियार से हमला किया.इस मामले में रबाले पुलिस ने हमला करने वाले दोनों रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया है.जिन्हें कोर्ट ने 29 अक्टूबर तक पुलिस की हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

रबाले पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में रिक्शा चालक अमोल शिवाजी खारे (32) व कल्पेश रामचंद्र तांबे (24) को गिरफ्तर किया गया है. खारे को चंद्रकांत भोसले ने अपने परिचीत राहुल घदासी से 26 हजार रुपए उधार दिलाया था.जिसे लौटाने में खारे आनाकानी कर रहा था.इसके बारे में भोसले जब खारे से पूछने गए थे. तभी उसने तांबे के साथ मिलकर भोसले पर जानलेवा हमला किया.इस जिसकी शिकायत भोसले ने पुलिस में की.जिसके बाद उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.