8 किलो गांजा, 10 लाख की नकदी सहित 2 तलवारें जब्त

  • शांतिनगर पुलिस व अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई

Loading

भिवंडी. भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के कड़े निर्देश पर भिवंडी पुलिस शहर में मादक पदार्थ बिक्री में लिप्त अराजक तत्वों पर सख्त शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में शांतिनगर पुलिस एवं अपराध शाखा भिवंडी की संयुक्त कार्रवाई में 24 घण्टे के दरम्यान शहर के दो स्थानों से 8 किलो गांजा, 10 लाख रुपए एवं 2 तलवारें जब्त की गई हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों के तस्करों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी अपराध शाखा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने को मुखबिर से खबर मिली थी कि शांति नगर क्षेत्र स्थित गायत्रीनगर में रिजवान खुर्शीद खान (24) नामक युवक ने अपने घर में अवैध रूप से हथियार छुपा कर रखे हैं। सूचना के उपरांत पुलिस उपनिरीक्षक  शरद बरकडे, सहायक पुलिस निरीक्षक राम सिंह सहित पुलिस कर्मचारी अल्हाट, चौधरी, कुंभार की टीम ने छापेमारी कर 2 तलवारें बरामद की हैं. घर की  तलाशी के उपरांत घर में छुपाकर रखा गया 3 किलो 250 ग्राम वजन का 98 हजार 500 रुपये कीमत का गांजा बरामद कर मामले को अपराध शाखा से शांतिनगर पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित किया है। 

शांतिनगर पुलिस द्वारा की गई दूसरी छापेमारी की घटना में, पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण को मुखबिर से सूचना मिली कि शांतिनगर क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत, पुलिस निरीक्षक किरण काबाडी के कुशल मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक कैलास टोकले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शेलके, कर्मचारी वडे दलवी, इंगले, पाटिल, कापरे, पाटिल की टीम ने शांतीनगर केजीएन भाजी मार्केट से अब्दुल कादर अब्दुल जब्बार शेख (46) एवं अकबर हुसैन अब्दुल अजीज शेख (45) निवासी शांतिनगर को हिरासत में लेकर घर की तलाशी ली है. तलाशी में पुलिस टीम को दोनों के घर में छुपाकर रखा गया करीब 4 किलो 970 ग्राम वजन का 98 हजार 940 रुपये का गांजा एवं 10 लाख 22 हजार 270 नकद, 2 मोबाइल सहित कुल 11 लाख 41 हजार 910 रुपये का सामान शांतिनगर पुलिस को मिला है. उक्त जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद में दी है।