
भिवंडी. भिवंडी दीवानी न्यायालय में सुनवाई के दौरान शातिर आरोपी को जज पर चप्पल फेंकना बेहद महंगा साबित हुआ है। ठाणे जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश पी.एम. गुप्ता ने आरोपी को 2 साल के लिए जेल भेज दिया है।
बता दें कि 29 जनवरी 2019 में भिवंडी शहर पुलिस ने कई चोरियों में लिप्त आमपाड़ा निवासी अशरफ अंसारी (23) को पकड़कर भिवंडी कोर्ट में पेश किया था। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने आरोपी अशरफ अंसारी को दोषी करार देते हुए सजा के तौर पर आर्थिक दंड सहित 6 माह जेल सजा सुनाई थी।
घटना के अनुसार, आरोपी अशरफ अंसारी ने (23) उक्त सजा को कम किए जाने की गुहार न्यायाधीश से की और मंजूर नहीं किए जाने पर आक्रोशित होकर दोनों चप्पल निकालकर न्यायाधीश की तरफ फेंक दिया था। न्यायाधीश ने फौरन आरोपी अशरफ अंसारी को जेल भेज दिया था। ठाणे जिला सत्र न्यायाधीश पी.एम. गुप्ता ने उक्त मामले की सुनवाई करते हुए अशरफ अंसारी को 2 साल की सजा सुनाई है।