Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

Loading

  • 32 मरीजों ने कोरोना को दी मात

नवी मुंबई. उरण तहसील के क्षेत्र में रविवार को जहां कोरोना पॉजिटिव के 20 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए 32 लोगों इस बीमारी को मात देकर अपने घर लौट आए हैं. रविवार को इस तहसील के क्षेत्र में कोरोना से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना पॉजिटिव के जो 20 नए मरीज मिले हैं. उसमें वशेणी के 5, खोपटे 4, मोठी जुई 2 के अलावा चीर्ले गावठाण, बोरखार, चीर्ले राम मंदिर के पास, कुंभारवाडा, विंधणे, रांजणपाडा, फुंडे, विंधणे व तांडेलवाडी करंजा के 1-1 लोग शामिल हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब पॉजिटिव की संख्या 1646 हो गई है.

अब तक 1310 लोग हुए ठीक

उरण तहसील के क्षेत्र में रविवार को 32 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए हैं. जिसमें बांधपाडा के 4, द्रोणागिरी 3, नागाव 2, करंजा 2, भेंडखल 2, नवीन शेवा 2, जासई 2, वशेणी 2, आनंदनगर 2 तथा बोरखार, आवरे, तेलीपाडा, जेएनपीटी, चीर्ले, मोरा, कोलीवाडा उरण, कुंभारवाडा, एसबीआई उरण और नागाव म्हातवली के 1-1 लोगों का समावेश है.इन लोगों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 1310 हो गई है. जबकि 257 लोगों का अब भी उपचार जारी है.वहीं इस बीमारी से अब तक 79 लोगों की मौत हुई है.