20 out of 45 people identified abroad, one positive

Loading

कल्याण. कोविड-19 (COVID-19) के नए संसर्ग में विदेश से आए 45 लोगों में जहां 20 लोगों की पहचान कर ली गई है, वहीं एक युवती का आरटी पीसीआर पाज़िटिव पाया गया है. बताया जाता है 20 लोगों का सैंपल कोरोना के नए संसर्ग की जांच के लिए स्वैब मुंबई और एनआईबी पुणे भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि इंग्लैंड से कल्याण आए इन लोगों में कोविड-19 का नया संसर्ग है या नहीं.

नए संसर्ग के लिए केडीएमसी प्रशासन (KDMC Administration) सतर्क हो गया है और विदेश से आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. अब तक 45 लोगों की पहचान की गई है, जिसमें अभी तक महज 20 लोगों तक ही पहुंचा जा सका है. अन्य 25 लोगों की तलाश जारी है जो ब्रिटेन (Britain) और इंग्लैंड (England) से भारत (India)आए थे.

केडीएमसी प्रशासन के अनुसार, ब्रिटेन में नए संसर्ग का मामला सामने आने के बाद यह लोग 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच भारत आए थे, जो कल्याण और डोंबिवली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. केडीएमसी का स्वास्थय विभाग विदेश से आए इन सभी लोगों पर नजर बनाए हुए है, ताकि महापालिका क्षेत्र में संसर्ग न फैल पाए.