Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

  • 54 की हुई मौत 
  • कुल आंकड़ा पहुंचा 55 हजार के पार 

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में से एक है. अभी तक जिले में कोरोना वायरस के कुल 55 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं और 1616 लोगों मौतें हो चुकी हैं. मुंबई के बाद ठाणे जिला में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले हैं. वहीं रविवार को कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 661 मामले आए हैं. जिला का मुख्य केंद्र ठाणे भी जिले के मानपाओं और नगर पालिकाओं के मुक़ाबले आज भी सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं. यहां संक्रमण के 417 मामले आ चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 

एक ओर जहां जिले में अभी भी 55 हजार 304 से अधिक मरीज हैंस वहीं 31070 से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि जिले में 22618 ऐक्टिव मरीज है. जिले में कुल एक लाख 56 हजार 965 लोगों का टेस्ट किया गया है और अब तक 99935 लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है. 

केडीएमसी में 661 नए मरीज मिले

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले है. केडीएमसी में 661 मरीज मिले है. जबकि 8 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 12813 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके है और अब तक 189 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

ठाणे में 417 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में भी 24 घंटे में ठाणे में 417 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 13342 हो गई है. सर्वाधिक 9 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 508 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

नवी मुंबई में 313 नए मरीज मिले

वहीं नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 313 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 9445 के करीब पहुंच गई है. जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 303 हो गई है. इसी प्रकार मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 119 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 5568 हो गया है. यहाँ पर 7 नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 191 हो गया है.  

भिवंडी में 79 नए मरीज मिले 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 79 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2782 हो गई हैं, जबकि यहां पर 24 घंटे के भीतर 2 मरीज की मौत का मामला सामने आया है. साथ पर कुल आंकड़ा 146 तक पहुंच गया है.

उल्हासनगर में 286 मरीज मिले

 उल्हासनगर मनपा में 286 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 4200 हो गई हैं, जबकि यहां पर 4 नए मृतकों के साथ अब तक कुल 67 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.    

अंबरनाथ में 100 नए मरीज मिले

इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 41 मरीज के साथ कुल संख्या 1393 हो गई है. साथ ही कुल मृतक मरीजों का कुल आकड़ा 20 तक पहुंच गया है.  इसी तरह अंबरनाथ में 100 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 2674 तक पहुंच गया है. यहाँ पर 8 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 105 हो गया है. ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ पर 134 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 3087 हो गई है. जबकि 5 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 87 हो गई है.