2231 candidates are in the fray for 994 seats in Thane district

  • 15 जनवरी को मतदान, 18 को आएगा फैसला

Loading

ठाणे. ठाणे जिले (Thane district) में कुल 158 ग्राम पंचायतों (Gram panchayats) में 1472 सीटों के लिए चार हजार 388 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इसमें से आठ ग्राम पंचायतों (Gram panchayats) में 418 सीटों के लिए खड़े सदस्यों को निर्विरोध (Uncontested) चुन लिया गया है. ऐसे में 143 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थित कुल 994 सीटों पर खड़े दो हजार 231 प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लग गए हैं.

जिले में 15 जनवरी को ग्राम पंचायत क्षेत्रों में चुनाव होगा और 18 को फैसला आएगा. ठाणे तहसील (Thane Tehsil) में आने वाले नवी मुंबई मनपा (Navi Mumbai Municipal Corporation) से पृथक 14 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा है. यहां 51 सीटों के लिए चुनाव होने वाला था, लेकिन गांव वालों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. इस स्थिति में यहां चुनाव नहीं होगा.

इसके अलावा 8 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सदस्यों का निर्विरोध चयन किया गया है. मुरबाड तहसील में कुल 160 सीटों पर 341 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां 46 प्रभागों में 178 सदस्यों के साथ पांच ग्राम पंचायत क्षेत्रों में निर्विरोध चुनाव हुआ है. तहसील में अब 39 ग्राम पंचायतों में 160 सीटों के लिए 87 प्रभागों में 341 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतर प्रचार अभियान तेज कर दिया है.

कल्याण तहसील में एक ग्राम पंचायत का चुनाव निर्विरोध हुआ है. यहां 44 सदस्यों को निर्विरोध चुना गया है. ऐसे में अब इस तहसील में 20 ग्राम पंचायतों में 167 सीटों के लिए 381 प्रत्याशी अपने भाग्य की जोर आजमाईश में जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार भिवंडीला तहसील में सबसे अधिक 56 ग्राम पंचायतों का चुनाव होने जा रहा है. इनमें से तीन ग्राम पंचायतों में कुल 108 सदस्यों का निर्विरोध चयन किया जा चुका है. ऐसे में अब यहां 53 ग्राम पंचायतों में 463 सीटों के लिए एक हजार 53 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

अंबरनाथ तहसील में कुल 27 ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत क्षेत्र में नौ सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हुआ है. यहां के 26 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थित 172 सीटों पर होने वाले चुनाव में 375 प्रत्यासी मैदान में डटे हुए थे. इस स्थिति में नामांकन वापस लिए जाने के कारण तहसील में करीब 69 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. शहापुर तहसील में पांच ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 32 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में 71 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 19 सीटों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना गया है.