RTE में रायगड़ के 2450 छात्रों को जल्द मिलेगा प्रवेश

Loading

विधायक की मांग पर शिक्षण संचालक ने दिलाया भरोसा

नवी मुंबई. रायगड़ के छात्रों के लिए यह खबर राहत देने वाली है. शिक्षण संचालक ने लॉकडाउन के कारण अधर में लटकी आरटीई प्रवेश प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया है. इससे रायगड़ जिले के 2450 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलने का रास्ता साफ हो गया है. विधायक प्रशांत ठाकुर ने शिक्षण मंडल से इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की थी.

शिक्षण संचालक डी.जी.जगताप ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण यह प्रक्रिया बाधित हुई है. लेकिन 24 जून से इसकी शुरूआत होगी. बता दें कि बीते 17 मार्च को शिक्षा के अनिवार्य अधिकार के अंतर्गत गरीब व वंचित घटकों के छात्रों को स्कूलों में एडमिशन देने लॉटरी निकाली गयी थी.

इस कानून के अनुसार गरीब एवं वंचित घटकों के छात्रों के लिए प्राइवेट एवं सरकारी सभी स्कूलों में 25 फीसदी सीट आरक्षित रखने का प्रावधान है. इस बार रायगड़ में 2450 छात्रों ने आऱटीई के तहत आवेदन किया है. फिलहाल जल्द ही इनके दस्तावेजों की जांच के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने वाली है.