उल्हासनगर मनपा के 3 क्लर्क निलंबित

Loading

कोरोना की ड्यूटी में रहे अनुपस्थित

उल्हासनगर. उल्हासनगर मनपा के विभिन्न विभागों में कार्यरत 3 क्लर्क जो कोविड 19 के कार्य के लिए नियुक्त किए गए थे, लेकिन आदेश के बाद भी तीनों अनुपस्थित थे, मनपा आयुक्त समीर उन्हाले ने यह कार्रवाई की. निलंबित क्लर्कों के नाम किशोर पालवे, मनीष भोवते, शाहू निकालजे है.

जानकारी के मुताबिक  सामान्य प्रशासन विभाग के किशोर पालवे को वार्ड 4 , कंप्यूटर चालक मनीष भोवते को वार्ड 4 से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और शाहू निकालजे को वार्ड 1 से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त किया गया था. हालांकि तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और यह पता चला था कि वह  कार्यालय से अनुपस्थित थे. इसमें किशोर पालवे ने निर्धारित समय के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया और मनीष भोवते व शाहू निकालजे ने संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया था. इसलिए एक ही समय में सभी तीन क्लर्कों को निलंबित कर दिया गया है.