Arrest

Loading

नवी मुंबई. खांदेश्वर इलाके में अवैध रूप से देशी पिस्टल लेकर घूमने व बेचने के मामले में 3 लोगों को नवी मुंबई की मध्यवर्ती पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने देशी पिस्टल को बरामद किया है. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

नवी मुंबई पुलिस की मध्यवर्ती पुलिस की अपराध शाखा से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रुप से देशी पिस्टल लेकर घूमने के मामले में अभिजीत संभाजी पवार (28) व कासिम अब्दुल कलाम (380 को गिरफ्तार किया गया, जिनसे मिली जानकारी के बाद इन दोनों को देशी पिस्टल बेचने वाले रोहित मनोहर पवार (25) को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से जीवित कारतूस भी बरामद की गई है. यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक एन.बी. तांबे के दस्ते के द्वारा की गई.