5 youth arrested by forest department, villagers accused of registering false cases

Loading

कल्याण. पुलिस की कार्रवाई में रुकावट डालने वाले 3  पत्रकारों के खिलाफ कोलसेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीनों पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही थी और एक टेंपो को रोककर उससे पूछताछ की जा रही थी, उसी दौरान 3 पत्रकार आये और पुलिसकर्मियों को कार्य करने में बाधा पहुंचाने लगे.उन लोगों ने कोलसेवाड़ी पुलिस को पत्रकारिता की धौंस दिखाई.

पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी जब वह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे तो आखिरकार कोलसेवाड़ी पुलिस ने कलवा निवासी प्रकाश अंकुश पवार (41), कल्याण पूर्व वालधुनी  निवासी संजय पांडुरंग भोरडे (48) और हितेश भानुशाली के खिलाफ सरकारी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांचपड़ताल स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.