3 laborers died of asphyxiation in the chemical company's chamber

    Loading

    अंबरनाथ. स्थानीय केबी रोड स्थित एक बंद केमिकल कंपनी (Chemical Company) के प्लांट के एक चेंबर (Chamber) के अंदर सफाई और रंग का काम करते समय हुए हादसे में 3 मजदूरों की दम घुटने के कारण घटना स्थल पर ही मौत (Death) हो गई। इस घटना में वह 2 मजदूर भाग्यशाली रहे जो समय रहते काम छोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे। 

    जानकारी के अनुसार, इंडस्ट्रियल ईस्टर केमिकल कंपनी (Industrial Easter Chemical Company) पिछले कुछ वर्षों से बंद (Close) है। कंपनी के भीतर प्लांट के अंदर चेंबर में सफाई व रंग लगाने का काम शुरू है। इस चेंबर में कुल 5 मजदूर काम कर रहे थे। अग्निशमन दल अधिकारी ने बताया कि इनमें 2 मजदूर बाहर गए जिन्होंने भाप लिया था कि उनका दम घुट रहा है, लेकिन 3 मजदूर काम करते रहे जिस कारण उनकी चेंबर के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में मरने वाले मजदूरों का नाम बिंदेश साहनी, दिनेश व हर्षद है।

    कंपनी मालिक व ठेकेदार पर मामला दर्ज

    सूचना मिलते ही अंबरनाथ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल व नगरपालिका के दमकल विभाग के इंचार्ज भागवत सोनोने ने धटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस ने  इस मामले में सयाजी फड़तरे (51) एवं 80 वर्षीय आरजे गुप्ता के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। गुप्ता कंपनी मालिक और फड़तरे ठेकेदार बताए गए है। आगे की जांच पीएसआई एएन गायकवाड़ कर रहे है।