11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

नवी मुंबई. उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटीव पाए गए 3 और मरीजों ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.लगभग 2 सप्ताह के अंतराल के बाद उरण में कोरोना से इन 3 लोगों की जान गई है.इन 3 लोगों की मृत्यु होने के बाद अब इस तहसील में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 107 हो गई है.

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जहां कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है.वहीं कोरोना पॉजिटीव के 2 नए मरीज पाए गए हैं.यह 2 नए मरीज इस तहसील के जेएनपीटी न्हावा शेवा व सोनारी में पाए गए हैं.जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इन 2 नए मरीजों के मिलनें के बाद अब इस तहसील में कोरोना पॉजिटीव पाए गए लोगों की संख्य 2043 हो गई है.

11 लोगों ने कोरोना को दी मात

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे के मुताबिक बुधवार को इस तहसील में 11 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए हैं. इन लोगों के द्वारा कोरोना को मात देने के बाद अब इस तहसील में इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 1838 हो गई है.जबकि कोरोना पॉजिटीव पाए गए 98 लोगों का अब भी नवी मुंबई की विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है.