11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

ठाणे जिले में एक दिन में मिले 1788 कोरोना मरीज

ठाणे. जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कोरोना ने कहर मचा रखा है, जिले में 1788 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि शनिवार को 34 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख 56 हजार 922 हो गई है. अब तक करीब 4116 से अधिक लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी हैं. जिले में इस वैश्विक बीमारी से ठीक होने मरीजों की संख्या एक लाख 33 हजार 850 और ऐक्टिव मरीजों की संख्या 18956 हो चुकी है, जिनका इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है. 

कल्याण-डोंबिवली मनपा की सीमा में सबसे अधिक 470 मरीज मिले हैं. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही है. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में सबसे कम 395 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही चार मरीज की शनिवार को मौत दर्ज किया गया है. इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 32477 और मृतकों की संख्या 926 हो चुकी है. 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 408 नए मरीज मिले हैं और 7 मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 32779 हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या 692 तक पहुंच गई है.

इसी प्रकार कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 470 मरीज पाए गए और 5 की मौत हुई है तथा कुल मरीजों का आंकड़ा 38301 हो गया है. जबकि अब तक इस वैश्विक बीमारी से 762 लोगों की मौत हो चुकी है. 

इसी तरह मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 173 नए मरीज मिले है और 5 की मौत शनिवार को हुई. यहां पर कुल मरीजों की संख्या 16384 हो गई है. और मृतकों के आंकड़ा 510 हो गया है. जबकि भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 31 नए मरीज और एक मरीज की मौत हो गई. यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4696 हो गया है. जबकि अब तक कुल 299 मरीजों की मौत हो चुकी है. उल्हानगर मनपा में 47 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल आंकड़ा 8592 हो गया है. जबकि शनिवार को दो की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 267 हो गई है.   

इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 68 मरीज के साथ कुल संख्या 5470 हो गई है. दो लोगों की मौत शनिवार को हुई और मृतकों का कुल आंकड़ा 75 हो गया है. इसी तरह अंबरनाथ में 49 नए मरीज कोरोना के शनिवार को मिले और दो मरीजों की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल मरीजों का आंकड़ा 5767 और मृतकों का आंकड़ा 215 तक पहुंच गया है. 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को 147 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 12456 हो गया है. 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई और यहां पर कुल मृतकों की संख्या 370 तक पहुंच गई है.