356 नए मरीज मिले, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हजार के पार

Loading

नवी मुंबई. मनपा के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले  मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या ने मनपा प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है. बुधवार को नवी मुंबई महानगरपालिका के क्षेत्र में 356 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद अब नवी मुंबई महानगरपालिका के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हजार 273 हो गई है.

बुधवार को मनपा के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के संदेहास्पद मरीजों की जो रिपोर्ट मिली है. उसमें 356 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है. इन नए मरीजों में 132 महिलाओं व 224 पुरुषों का समावेश है, जिसमें बेलापुर 55, नेरुल 93, वाशी 29, तुर्भे 33, कोपरखैरने 47, घनसोली 48, ऐरोली 39 व दीघा विभाग के 12 लोग शामिल हैं. वहीं बुधवार को इस बीमारी से ग्रस्त और 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतकों की संख्या अब 318 हो गई है.     

रिकवरी रेट में वृद्धि जारी

मनपा के क्षेत्र में जहां एक ओर कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने का सिलसिला जारी है. बुधवार को इस बीमारी से ग्रस्त 278 लोग ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं. इन मरीजों में कि ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 6 हजार 350 हो गई है. जबकि रिकवरी रेट 61 से बढ़कर 62% हो गया है.  

दीघा विभाग में सबसे कम मरीज मिले

मनपा के दीघा विभाग को छोड़कर बाकी के सभी 7 विभागों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या अधिक है. दीघा विभाग में अब तक 466 मरीज पाए गए हैं. वहीं वाशी विभाग में 980 व बेलापुर विभाग में 989 मरीज मिले हैं. जबकि नेरुल 1687, तुर्भे 1302, कोपरखैरने 1753 घनसोली 1412 व ऐरोली विभाग में अब तक 1684 मरीज मिले हैं.