Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    ठाणे. पिछले सप्ताह में ठाणे जिले में नए संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की संख्या 500 के ऊपर दर्ज की जा रही थी। लेकिन रविवार को 400 से निचे आंकड़ा पहुंचने से जिला वासियों के लिए राहत भरा रहा है। पिछले 24 घंटे, में सिर्फ 357 नए कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीज पाए गए है। जबकि इस बीमारी से 08 लोगों की मौत दर्ज की गई।  इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 40 हजार 677 और मृतक मरीजों की संख्या 10 हजार 912 हो गई है।    

    ठाणे जिले में रविवार को एक बार फिर सर्वाधिक 99 कोरोना से संक्रमित मरीज कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सिमा में पाए गए। जबकि एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 38 हजार 248  और मृतकों की संख्या 2634 तक पहुँच चुकी है। इसी तरह तीसरे क्रमांक पर ठाणे महानगर पालिका में सबसे अधिक 70 मरीज पाए गए है और यहाँ पर 24 घंटे के भीतर दो मरीज की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 134951 और मृतकों की संख्या 2053 हो गई है।  

    नवी मुंबई महानगर पालिका की सिमा में 78 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले है और यहाँ पर दो मरीज की इलाज के दौरान मौत दर्ज हुई है। यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 102708 और मृतकों की संख्या 1799 हो गई है। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र में 39 नए मरीज और एक की भी मौत दर्ज नहीं की गई है।  यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 51448 और मृतकों की संख्या 1344 हो चुकी है। 

    भिवंडी हुआ कोरोना मुक्त, एक भी नहीं मिला नया मरीज 

    वहीं, जिले के अंतर्गत आने वाला भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अब कोरोना मुक्त हो गया है। क्योंकि, रविवार को यहाँ पर एक भी नए संक्रमित मरीज नहीं पाए गए है और किसी की भी मौत 24 घंटे के भीतर दर्ज नहीं हुई है। इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10673 हो गई है और मृतकों की संख्या 466 पर स्थिर है। इसी तरह उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 08 नए मरीज पाए गए है और दो मरीजों की 24 घंटे में मौत हुई है।  इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20963 और मृतकों की संख्या 543 हो गई है। 

    नगर पालिका क्षेत्रों में भी घटे मरीज 

    जिले के अंतर्गत आने वाले दो नगर पालिका क्षेत्र में भी रविवार को कम मरीज पाए गए है। अंबरनाथ महानगरपालिका क्षेत्र में 23 नए मरीज और एक की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 20012 और मृतकों की संख्या 523 हो गई है. जबकि बदलापूर नगर पालिका क्षेत्र में 16 नए मरीज पाए गए है और यहाँ 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। यहाँ पर कुल  संक्रमितों की संख्या 21496 तक पहुँच चुकी है और अब तक 350 लोगों की जान जा चुकी है। 

    इसी प्रकार ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमित मरीजों के आकंड़ों में रविवार को कमी देखि गई है। यहाँ पर 24 नए मरीजों के साथ एक भी मरीज की मौत रविवार को दर्ज नहीं की गई। यहाँ पर अब तक 40178 संक्रमित मरीज पाए गए है और 1200 मरीजों की अब तक मौतें दर्ज की गई है।