Public interest litigation filed for guidelines on covid investigation of mentally challenged homeless people

Loading

1345 नए कोरोना मरीज  

कुल मरीजों का आकड़ा पहुंचा 30 हजार के पार  

ठाणे.  ठाणे जिला कोरोना संक्रमण  नहीं आ रहा है. यहाँ पर दिनों – बी -दिन कोरोना मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है. वहीँ मृतकों का आकड़ा भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. जोकि जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. वहीँ अब जिले में फिर से कुछ जगहों को चिन्हित कर लॉक डाउन की घोषणा कभी भी की जा सकती है. 

बहरहाल रविवार को 24 घंटे में 38 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. जबकि वहीँ 1465 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार पहुँच गया और कुल आकड़ा 30289 तक जा पहुंची है. वहीं मृतकों की कुल संख्या एक हजार के करीब पहुंचे हुए कुल संख्या 985 हो गई है.  

ठाणे मनपा में सर्वाधिक 14 मरीजों की मौत, कुल मरीजों का आकड़ा 8 हजार के पार  

ठाणे महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर पिछले तीन दिनों की तरह रविवार को तिहरा शतक पार करते हुए सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले है. शहर के बड़े कॉम्पलेक्स हो या फिर गगनचुंबी इमारतें अथवा झोपड़ पट्टी बहुल क्षेत्र सभी जगहों पर मरीजो की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. यहाँ पर रविवार को 341 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले है. वहीँ 14 मरीजों की मौत 24 घंटे में दर्ज की गई है. वहीँ शहर में कुल मरीजों की संख्या 8 हजार 168 हुई है और मृतकों का आकड़ा 296 हुआ है. वर्तमान में रविवार को 40 मरीजों के साथ कुल ठीक होकर घर पहुंचने वाले मरीजों का आकड़ा 3 हजार 819 है जो की कुल मरीजों की तुलना में 49 फीसदी है. वर्तमान में प्रत्यक्ष में 4072 मरीज शहर के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. 

साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही हैं. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा हैं. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सर्वाधिक 369 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 5678 हो गई है. 6 मरीज की मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 107 हो गया है. नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 197 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 6200 के करीब पहुंच गई है. जबकि चार लोगों की मौत हुई है. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 205 हो गई है.

भिवंडी शहर में 24 घंटे के दौरान 50 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. भिवंडी शहर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1740 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण से 696 मरीज उपचार से कोरोना को मात देकर घर लौट आए हैं एवं 100 लोगों की असमय मौत हो चुकी है. भिवंडी शहर में 24 घंटे के दौरान मिले 50 नए कोरोना संक्रमण मरीजों में 29 पुरुष व 19 स्त्री व 2 बच्चों का समावेश है. भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगने से शहर वासियों में खुशी फैली है.

इसी प्रकार मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 116 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 3051 हो गया है. यहाँ पर रविवार को 4 नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 139 हो गया है.  

उल्हानगर मनपा में 101 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 1629 हो गई हैं. साथ अब तक कुल 41 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.  

इसी तरह अंबरनाथ में 45 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 1681 तक पहुंच गया है. यहाँ पर कुल मृतकों का आकड़ा 40 हो गया है. इसी प्रकार बदलापूर नगर परिषद में 35 मरीज के साथ कुल संख्या 721 हो गई है. 

जबकि ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ पर 91 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 1421 हो गई है. जबकि तीन मरीजों की मौत रविवार को दर्ज की गई है और मृतकों की कुल संख्या 42 हो गई है.