करंजाड़े के लिए 38 करोड़ के विकास कार्य मंजूर

Loading

नवी मुंबई. एयरपोर्ट जोन में स्थित करंजाड़े नोड में नागरी विकास कार्यों के लिए सिडको ने 38 करोड़ का बजट मंजूर किया है. इसमें शहर के आंतरिक रास्ते, गटर फुटपाथ और मलनिस्सारण इंतजामों का समावेश है.

बता दें कि करंजाड़े प्रोजेक्ट बाधित इलाका है.ऐसे में यहां शौचालय, उद्यान और नागरी सेवा सुविधाओं का विकास अधूरा पड़ा है. पानी की भारी किल्लत है जिसे लेकर यहां अक्सर आंदोलन होते रहे हैं. इन समस्याओं के निदान के लिए पनवेल संघर्ष समिति के जरिए सिडको, एमजीपी और पनवेल मनपा अधिकारियों को शिकायत दी गयी थी जिसके बाद प्रशासन ने नागरी सेवाओं के विकास का भरोसा दिलाया है.