4 arrested along with pathology lab driver making fake report of RTPCR in Bhiwandi

    Loading

    भिवंडी. भिवंडी (Bhiwandi) में फर्जी (Fake) तरीके से कोविड (Covid) की आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR Report) बनाने वाले पैथोलॉजी लैब (Pathology Lab) मालिक सहित 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने वाले पैथोलॉजी लैब मालिक की गिरफ्तारी से शहर में कोरोना निगेटिव की फर्जी रिपोर्ट बनाए जाने की कई घटनाओं का खुलासा होने के आसार हैं।  

    गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच भिवंडी शाखा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने को गैबीनगर स्थित महफूज क्लिनिकल लैबोरेट्री द्वारा 500 रुपए लेकर फर्जी तरीके से कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट विमान से यात्रा करने वाले एवं अन्य प्रदेशों में रेल द्वारा यात्रा करने वाले जरूरतमंदों को दिए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। मुखबिर की सूचना के उपरांत क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर मामले की पुष्टि की थी।  

    फर्जी रिपोर्ट देते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

    मामले की पुष्टि होने के उपरांत क्राइम ब्रांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने छापेमारी कर पैथोलॉजी लैब के मालिक महफूज आलम खान सहित टेक्नीशियन इनामुलहक उर्फ रब्बानी, आफताब आलम मुजीबुल्ला खान,मोहम्मद शारीक मोहम्मद साबीर शेख को फर्जी रिपोर्ट देते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने क्लीनिकल लैब से 64 आरटीपीसीआर रिपोर्ट बरामद की है जिसमें 59 रिपोर्ट नेगेटिव एवं 5 पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को भिवंडी कोर्ट में पेश किया जहां से 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखे जाने का आदेश न्यायाधीश ने दिया है। शांतीनगर पुलिस स्टेशन नें भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 468, 471, 269,270,34 सहित साथी रोग प्रतिबंधक कायदा 1897 कलम 2,3,4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है।