ट्रैवल बस चोरी करने वाले 4 चोर  गिरफ्तार

    Loading

    भिवंडी. कोन गांव पुलिस स्टेशन (Kongone Police Station) की टीम ने पुजारी ट्रैवल्स कंपनी (Pujari Travels Company) की बस (Bus) की चोरी करने वाले 4 चोरों को जीपीएस ट्रैकिंग (GPS Tracking) के माध्यम से 24 घंटे में तलाश कर चोरी गई बस सहित शातिर चोरों के गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की है।

    मिली जानकारी के अनुसार, राजेश सुरप्पा पुजारी मजीवाड़ा ठाणे निवासी ने 1 मई 2021को पुजारी ट्रैवल्स की बस नंबर MH43 H 149 को रात्रि करीब 1 बजे के दौरान पार्किंग जगह से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कोन गांव पुलिस ने बस में लगे जीपीआरएस सिस्टम को ट्रैक कर चोरी गई बस का पता लगाना शुरू किया था।बस में लगे जीपीएस सिस्टम से तहकीकात में जुटी पुलिस को पता लगा कि उक्त बस नारपोली पुलिस स्टेशन हद स्थित मानकोली क्षेत्र में इधर-उधर घूम रही है। कोन गांव पुलिस ने नारपोली पुलिस  स्टेशन के पुलिस अधिकारियों की कुशल टीम की मदद से चोरी गई बस को नारपोली पुलिस स्टेशन की हद मानकोली से बरामद किए जाने में सफलता प्राप्त की है।

    24 घंटे में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

    पुलिस टीम ने बस चोरी करने वाले गिरोह में शामिल चोर रमीज गुलाम सैयद, अलीम नागो मियां अंसारी, मोजिम हुसैन मियां अंसारी, रुस्तम नूर मोहम्मद अंसारी को धर दबोच लिया है। पुलिस टीम नें 24 घण्टे के अंदर ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई 18 लाख की बस बरामद किया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त ठाणे अनिल कुंभारे, पुलिस उपायुक्त परिमंडल-2 योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व विभाग) प्रशांत ढोले व कोन गांव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले, पुलिस निरीक्षक (अपराध) राजेंद्र पवार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक जीवन शेरखाने, पुलिस नामदार मासरे, पुलिस सिपाही कृष्णा महाले, गणेश सहित नारपोली पुलिस स्टेशन पुलिस उप निरीक्षक चौधरी की कुशल टीम द्वारा की गई।मामले की तहकीकात कोन गांव पुलिस उप निरीक्षक जीवन शेरखाने को सौंपी गई है।