4 vicious thugs busted, goods worth Rs 4.57 lakh recovered

Loading

नवी मुंबई.  खनिज (Minerals), सीड्स व ऑयल (Oil) की ऑनलाइन बिक्री (online sales) करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल समेत कुल 4 लाख 57 हजार 600 रुपए का माल बरामद किया है।  कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय (Navi Mumbai Police Commissionerate) के परिमंडल-1 के पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगड़े ने बताया कि उक्त मामले में जीतेंद्र राज पुरोहित, विलास दलवी, फजल सय्यद व निविग्वे कोलिंस को गिरफ्तार किया गया है।  इन आरोपियों के खिलाफ नेरूल की सीवूड इस्टेट में रहने वाले दीपक वर्मा ने सागरी एनआरआई पुलिस स्टेशन में ठगी का मामला दर्ज कराया था, जिसके आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक समीर चास्कर, झांझुर्णे के दस्ते ने इन आरोपियों का सुराग लगाकर गिरफ्तार किया है।  इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।