schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

नवी मुंबई. मनपा के स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को कोरोना निगेटिव होने की जिन लोगों की रिपोर्ट मिली है, उसमें उन 405 लोगों का समावेश है जो पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन लोगों के ठीक होने के बाद अब मनपा क्षेत्र में रिकवरी रेट 86 से बढ़कर 87% हो गया है.

मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव से निगेटिव हुए 405 लोगों में 165 महिलाओं व 240 पुरुषों का समावेश है. जिसमें बेलापुर विभाग के 66, नेरुल 44, वाशी 101, तुर्भे 44, कोपरखैरने 46, घनसोली 61, एरोली 41 व दिघा विभाग के 2 लोग शामिल है. जिन्हें स्वस्थ घोषित करके उनके घर भेज दिया गया है.

उरण में 45 मरीज हुए ठीक, 12 नए मरीज मिले

उधर, मंगलवार का दिन उरण तहसील के लिए काफी राहत भरा रहा. मंगलवार को इस तहसील में कोरोना को मात देकर 45 लोग अपने घर लौट आए. वहीं 12 नए मरीज पाए गए हैं. मंगलवार को इस बीमारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे के अनुसार मंगलवार को यहां के मोरा, करंजा, खोपटे कोप्रोली, बोकडवीरा, सोनारी, मांगीरदेव उरण, डाऊरनगर व चीर्ले में 12 नए मरीज पाए गए हैं.जिसके बाद अब पॉजिटिव की संख्या 1666 हो गई है. जबकि अब तक इस बीमारी से 1369 लोग ठीक हो चुके हैं. 218 लोगों का अब भी उपचार जारी है.