Government's big decision amid rising corona virus case in England, now all adults will be screened twice in a week
File

Loading

ठाणे. ठाणे जिले (Thane district) में रविवार को 411 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही आठ मरीजों की मौत हुई है। इस तरह अब तक कोरोना से संक्रमित (Corona infected patient) दो लाख 46 हजार 113 मरीज मिल चुके हैं, जबकि छह हजार 28 लोगों की मौत हुई है। ठाणे मनपा क्षेत्र में रविवार को 134 नए मरीज मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। ठाणे में अब तक कोरोना के कुल 56 हजार 653 मरीज मिले हैं और एक हजार 328 लोगों की मौत हुई है। 

इसी तरह कल्याण-डोंबिवली मनपा (Kalyan-Dombivali Municipal Corporation) क्षेत्र 129 नए मरीज मिले, साथ ही दो मरीजों की मौत हुई है। कल्याण-डोंबिवली में अब तक कुल 58 हजार 509 कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) मिले हैं, जबकि एक हजार 118 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हुई है। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में रविवार को कोरोना से संक्रमित दस नए मरीज मिले और एक मरीज की मौत हुई है। उल्हासनगर में 11 हजार 449 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 363 मरीजों की मौत हुई है।

भिवंडी मनपा क्षेत्र में आठ नए मरीज मिले हैं। यहां कोरोना से संक्रमित अब तक कुल छह हजार 641 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 352 मरीजों की मौत हुई है। मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 27 नए मरीज पाए गए। साथ ही एक मरीज की मौत हुई है। यहां अब तक कुल 25 हजार 795 संक्रमित मरीज मिले हैं और 790 मरीजों की मौत हुई है। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में रविवार को 12 नए मरीज मिले हैं। यहां आठ हजार 102 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जबकि 306 मरीजों की मौत हुई है। बदलापुर नपा क्षेत्र में नए मरीज मिले हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा नौ हजार 38 पर पहुंच गया है। साथ ही 119 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आठ नए मरीज मिले हैं। यहां अब तक 18 हजार 887 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 582 मरीजों की मौत हुई है।