129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

  • 773 लोगों की हो चुकी हैं मौत
  • कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार के पार

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में  कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार का आंकड़ा पार कर गई है. अब तक कुल 773 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.  सोमवार को और  413 नए  कोरोना मरीज सामने आए हैं औऱ 5 लोगों की मौत हो गई हैं.  मनपा क्षेत्र में कोरोना  का कहर लगातार जारी है. बढ़ती हुई मरीजों की संख्या पर मनपा प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम  साबित हो रहा है. पिछले कई दिनों से हर रोज 4 सौ से 6 सौ के बीच नए मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को मिले  413  नए कोरोना मरीज पाए जाने से  जहां  मरीजों की कुल संख्या  39172 तक पहुंच गई हैं वहीं और  6  लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 773   हो गई है, जिससे कल्याण डोंबिवली में कोरोना को लेकर  हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि राहत की बात यह है कि  पिछले 24 घन्टों में 588   मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हो गए हैं.

सोमवार को मिले 413  नए कोरोना मरीजों के बाद कडोमपा क्षेत्र में कुल दर्ज हो चुके 39172 कोरोना मरीजों में से 33251 मरीज अबतक उपचार के बाद ठीक होने पर  डिस्चार्ज हो चुके हैं और 773  लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अन्य  5148  एक्टिव कोरोना मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. सोमवार  को मिले 413 नए कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व 79,   कल्याण पश्चिम से 114, डोंबिवली पूर्व से 121, डोंबिवली पश्चिम से 76, मांडा टिटवाला से 16,  मोहना से 6 मरीज और पिसवली से 1  मरीज का समावेश हैं.