In Maharashtra, the claims reached the administration more than the deaths due to corona, government is giving ex gratia payments to the relatives of the deceased
File

Loading

ठाणे. आर्थिक नगरी मुंबई का पड़ोसी जिला ठाणे कोरोना संक्रमण का मुख्य केंद्र बन गया है. शुक्रवार को 1593 नए संक्रमित मरीज 24 घंटे में मिले है, जबकि 43 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार अब तक तकरीबन 2365 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 85 हजार के पार जा पहुंचा है. मुंबई के बाद सबसे ज्यादा  कोरोना का संक्रमण ठाणे जिले में ही हुआ है. जोकि जिला प्रशासन के साथ जिला वासियों की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही हैं. 

जिला प्रशासन की तरफ से तमाम कोशिशों के बाद भी ठाणे जिले के शहरी जैसे नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण-डोंबिवली के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.  अगर सरकारी आंकड़ों की मानें तो शुक्रवार को 24 घंटे में अकेले सर्वाधिक नवी मुंबई महानगरपालिका में करीब 398 मामले आ चुके हैं. जबकि ठाणे शहर में शुक्रवार को 355 संक्रमित और केडीएमसी में 329 मरीजों के साथ दोनों महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हजार पार कर गया है.  

संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 85 हजार पार  

 ऐसे में शुक्रवार तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 85 हजार 956 तक जा पहुंचा है. वहीं मृतकों की कुल संख्या 2365 हो गई है, जबकि अब तक 61539 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर जा चुके है और 22052 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है. 

 नवी मुंबई मनपा सीमा में मिले 398 नए मरीज

 नवी मुंबई महानगर पालिका की सीमा में लगातार तीसरे दिन भी सबसे अधिक 398 कोरोना के मरीज मिले है, जबकि 7 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 15385 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके है और अब तक 418 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को दूसरे स्थान पर सबसे अधिक मरीज भी 24 घंटे में में मिले है. यहां पर 355 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 19069 हो गई है. वहीं सर्वाधिक 10 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 637 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

  • कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में 329 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 19967 के करीब पहुंच गई है, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है. यहां पर कुल मृतकों की संख्या 357 हो गई है. 
  •  मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में करीब 127 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 8314 हो गया है. यहां पर शुक्रवार को 4 नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 127 हो गया है.  
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 27 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 3618 हो गई हैं, जबकि यहां पर 24 घंटे के भीतर 3 मरीज की मौत का  मामला सामने आया है. साथ पर कुल आंकड़ा 197 तक पहुंच गया है.
  • उल्हासनगर मनपा में 54 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 6795 हो गई हैं, जबकि यहां पर 3 नए मृतकों के साथ अब तक कुल 131 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.    
  •   बदलापुर नगर परिषद में 51 मरीज के साथ कुल संख्या 2565 हो गई है. साथ ही यहां 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और कुल मृतक मरीजों का कुल आंकड़ा 47 तक पहुंच गया है.  
  • अंबरनाथ में 62 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 3790 तक पहुंच गया है. यहां पर 3 की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 151 हो गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर 190 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 6453 हो गई है. वैसे यहां पर शुक्रवार को एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है. फिर भी अब तक मृतकों की कुल संख्या 153  हो गई हैं.