India Corona Updates
File Photo

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में अब नए संक्रमितों के साथ मृतकों के आंकड़ा भी कम हो रहा है। शनिवार को जिले में 432 नए मरीज (New Patients) सामने आए है और 23 लोगों की मौत (Death) पिछले 24 घन्टे में दर्ज की गई हैं। इस प्रकार जिले भर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 24 हजार 704 और मृतकों की संख्या 10 हजार 221 तक पहुंच गई हैं।  

    ठाणे शहर में 112 नए मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 31 हजार 608 और तीन मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों के आंकड़ा 1940 हो गया हैं।   

    केडीएमसी में मिले 102 नए मरीज 

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में 102 नए मरीज और तीन लोगों मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 2552 और संक्रमितों का आंकड़ा 134680 तक पहुंच गया है।  

    नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 60 नए मरीज और 4 की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 98911 और मृतकों की संख्या 1657 तक पहुंच गई हैं। 

    उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 6 नए कोरोना के केस सामने आया है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 20656 और मृतकों का आंकड़ा 481 हो गया हैं।  

    भिवंडी में 4 नए केस कोरोना के आए है और दो की मौत दर्ज की गई है। यहां पर मृतकों की संख्या 453 और कोरोना से संक्रमितों की संख्या 10538 तक जा पहुंची हैं। 

    मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में पिछले 24 घन्टे में 45 संक्रमित मरीज और तीन मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1305 और संक्रमित मरीजों की संख्या 49769 तक पहुंच चुकी हैं।

    जिले के अंबरनाथ नगर परिषद में 21 नए मरीज और तीन की मौत दर्ज की गई है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 19502 और मृतकों की संख्या 481 हो चुकी हैं। बदलापुर में 16 नए संक्रमित मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या 20794 और मृतकों की संख्या 254 पर स्थिर है।  

    जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 66 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है और 4 की मौत दर्ज की गई है। ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हजार 246 और मृतकों की संख्या 1028 तक पहुंच चुकी हैं।