Thane: 300 extra beds in Corona hospitals

Loading

  • 24 घंटे में 3597 लोग कोविड पॉजिटिव

नवी मुंबई. उपचार और संक्रमण रोकथाम के तमाम प्रयासों के बीच रायगड़ जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन इसे बड़ी राहत मान रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन बुधवार को 24 घंटे में जहां 3597 नए कोरोना मरीजों का पता चला वहीं 1395 लोगों की मौत हुई है जो चिन्ता बढ़ाती है . हालांकि राहत इस बात की है कि अब तक 44, 307 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिला प्रशासन का मानना है कि कोविड के कारण मौतों का आंकड़ा घट रहा है.

को-मार्बिड रोगियों में मौत का खतरा

प्रशासन के अनुसार कोरोना से मरने वालों में सबसे अधिक को-मार्बिड रोगी शामिल हैं जिन्हें कैंसर, मधुमेह, टीबी और हाइपर टेंशन जैसी बीमारियां हैं. जबकि सामान्य कोरोना संक्रमितों में मौत की गुंजाइश कम है. स्वस्थ होकर घर लौटने वाले अधिकांश कोरोना मरीजों में ऐसे ही लोग हैं. इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन मनपा और नगर पालिका द्वारा विशेष जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है ताकि नागरिक सावधान रहें. घर घर में जांच चल रही है ताकि संभावित कोरोना मरीजों का पता लगाया जा सके.

पनवेल क्षेत्र में 1782 कोरोना मरीज

मनपा प्रशासन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पनवेल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20951पर पहुंच गयी है. गुरुवार को 225 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं. जबकि 13 लोंगो की मौत हुई है. रायगड़ जिले के सभी 16 तहसीलों में 430 कोरोना मरीज पाए गए, इनमें सबसे अधिक 46 कोरोना पॉजिटिव पनवेल के ग्रामीण इलाके से हैं क्षेत्र निहाय देखें तो कलंबोली में 406 कोरोना मरीज, कामोठे में 525, खारघर में 446, नवीन पनवेल में 298, पनवेल में 80 और तलोजा में 27 कोविड पॉजिटिव मरीज हैं.जबकि जान गंवाने वालों में नवीन पनवेल के सबसे अधिक 115 मरीज हैं.