नवी मुंबई मनपा के क्षेत्र में 45% मरीज हुए ठीक

Loading

नवी मुंबई. मनपा के क्षेत्र में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 1853 मरीज पाए गए हैं. जिसमें से बुधवार तक 840 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने अपने घर चले गए हैं. मनपा क्षेत्र में कोरोना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 45% तक पहुंच गई है. जो मनपा के लिए संतोषजनक बात है. बुधवार को मनपा के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के जिन संदेहास्पद मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. उसमें 38 लोगों उन लोगों का समावेश है, जो पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन 38 लोगों में 17 महिलाओं व 21 वर्षों का समावेश है. जिसमें नेरुल 2, वाशी 3, घनसोली 18 व रोली के 15 लोगों का समावेश है.

79 नए मरीज मिले

बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 79 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद मनपा के क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 1853 तक पहुंच गई है. जिन 79 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. उसमें 28 महिलाओं वह 51 पुरुषों का समावेश है. इन 79 लोगों में बेलापुर 7, नेरूल 12, वाशी 9, तुर्भे 21, कोपरखैरने 11, घनसोली 12, ऐरोली 6 व दिघा के 1 व्यक्ति का समावेश है. बुधवार को इस बीमारी से 5 और लोगों की जान गई. जिसके बाद मृतकों की संख्या 59 हो गई है.

पनवेल में 18 नए मरीज मिले

नए मरीज- 18

कुल मरीज 419

ठीक हुए 252

मृत  19